Atal pension yojana form apply अटल पेंशन योजना के तहत महिलाओं को मिल रहे है ₹2500 जल्द करें आवेदन

By
On:
Follow Us

Atal pension yojana form apply दोस्तों अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जो असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले और मजदूरों को जीवन भर पेंशन प्रदान करने लिए Atal Pension Yojana APY शुरू की गई है|यदि आप इस योजना में शामिल होते हैं तो केंद्र सरकार आपको और आपके पत्नी को जीवन की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देता है|इस योजना के अंतर्गत कोई भी 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना में व्यक्ति इन वॉल हो सकता है|

और भी पढ़े….e-shram card today update ई-श्रम कार्ड दे रहा 1000 रुपये अगर करते है यह गलती तो कट जायेगा खाते से पैसे

अटल पेंशन योजना क्या है ? (Atal Pension Yojana 2025)

दोस्तों अटल पेंशन योजना के नियमों के अनुसार अगर आप कितना पेंशन लेना चाहते हैं उस हिसाब से आपको कंट्रीब्यूशन यानी कुछ पैसों का निवेश करना होगा|

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत कोई भी भारतीय नागरिक आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में इस योजना का लाभ ले सकता है|

Atal Pension Yojana details: इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष पूरे होने के बाद सरकार की तरफ से आपको यह पेंशन जारी कर दी जाती है|इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत जो पेंशन अमाउंट है उसे आप खुद से ही निश्चित कर सकते हैं कि आपको कितने अमाउंट तक पेंशन चाहिए|जो भी पेंशन अमाउंट आप चुनते हैं उतनी पेंशन अमाउंट सरकार की तरफ से आपको जारी कर दी जाती है|दोस्तों अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपको लाइफ टाइम तक आपको ग्रांटेड मंथली पेंशन दी जाती है|

यह अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी हैं अगर उनकी डेथ हो जाती है|तो जीतने अमाउंट की पेंशन लाभार्थी को मिल रही थी वही पेंशन उसकी पत्नी को मिलने लगती है|और इस योजना के अंतर्गत अगर उस पत्नी की डेथ हो जाती है तो उस केस में जो भी पॉलिसी का नॉमिनी होगा उसे 1 लाख 70 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार तक की धनराशि नॉमिनी को दे दी जाती है|

और भी पढ़े….Swachh Bharat Mission Registration स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बड़ी खुशख़बरी मिलेंगे 12000 रुपयें प्रति माह

atal pension yojana scheme अटल पेंशन योजना का क्या नियम है ?

atal pension yojana scheme 1- दोस्तों अगर अटल पेंशन योजना के नियमों की बात करें तो अगर आप अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं तो आपको 60 वर्ष की उम्र से लेकर मृत्यु तक ₹1000 से लेकर ₹5000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा|

2- आपके द्वारा निवेश की गई राशि को इस पेंशन के तहत आप के मृत्यु के बाद आपकी पत्नी को भी दिया जाएगा|अगर दुर्भाग्यवश पति पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो इनके द्वारा जमा किए गए राशी को फंड के तहत उनके नॉमिनी को दे दिया जाएगा|

3- दोस्तों इस योजना के अंतर्गत आप नहीं कर सकते हैं कि आपको कितने रुपए तक पेंशन चाहिए| ₹1000. ₹2000. ₹3000. ₹4000. ₹5000. तब पेंशन हर महीने हासिल कर सकते हैं|

और भी पढ़े….pm kusum yojana registration प्रधानमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत 48000 किसानों को बांटे जायेंगे सोलर पंप जल्द करे आवेदन

अटल पेंशन योजना का आवेदन कैसे करें ? atal pension yojana online apply

atal pension yojana online apply: दोस्तों अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है जिसके तहत आप लोगों को 60 साल के बाद आपको पेंशन दिया जाता है|इसको कौन लोग अप्लाई कर सकते है और इसे कैसे अप्लाई करना है इसके बारे में जाने दोस्तों आपको अटल पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको eNPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|इसके बाद आपको वहां पर अटल पेंशन योजना का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना होगा|

क्लिक करने के बाद अब आप लोगों को वहां पर ऑप्शन दिख रहा होगा कि अप्लाई रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद अब आपका न्यू रजिस्ट्रेशन का टैब खुलकर ओपन हो जाएगा उसके बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है बैंक सेलेक्ट करने के बाद इसके बाद जो आपका अकाउंट नंबर है उसे अकाउंट नंबर को डालना होगा|

और भी पढ़े….PM Kisan Samman Nidhi list किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त मिलेगी उन लोगों को जो e-KYC के साथ करवाए हैं यह काम

इसके बाद आपको एक ईमेल आईडी डालनी होगी अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो डालिए नहीं है तो मत डालिए छोड़ सकते हैं|इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपने आधार कार्ड का सबसे लास्ट का 4 डिजिट नंबर को डालना होगा|इसके बाद आपको आधार कार्ड eKYC ऑफलाइन वाला वहां पर एक PDF फाइल अपलोड करना होगा|

इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना होगा|इसके बाद अब आपको अपना पर्सनल डिटेल भरना होगा| इसके बाद अब आप को सेलेक्ट करना होगा कि आप पेंशन के लिए कितना अमाउंट जमा करना चाहते हैं सेलेक्ट करने के बाद अब आपको नीचे समित पर क्लिक करना है|अब आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल सबमित हो चुका होगा |कुछ ही दिनों में इस अटल पेंशन योजना की सूची की लिस्ट जारी कर दी जाएगी|जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह बहुत जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवा ले|

और भी पढ़े….UP Free Cycle Yojana online फ्री साइकिल योजना के तहत 65,00000 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगी फ्री साइकिल आवेदन form ऑनलाइन

अटल पेंशन योजना का क्या लाभ है ? atal pension yojana benefits

atal pension yojana benefits: सरकार की यह योजना है अटल पेंशन योजना इस योजना में अगर आप 18 साल की उम्र से 60 साल की उम्र तक हर महीने अगर आप ₹210 जमा करते हैं तो आपको 60 साल के बाद हर महीने ₹5000 पेंशन दिया जाएगा|

दोस्तों अटल पेंशन योजना का मतलब यह है कि हर तबके के लोगों को पेंशन के दायरे में लाना इस योजना के तहत निवेश करने के बाद आपको 60 साल उम्र के बाद ₹5000 हर महीने ₹60000 सालाना देने की गारंटी देती है|इस योजना का लाभ लेना और इस योजना का रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इसका रजिस्ट्रेशन आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं और ऑनलाइन भी कर सकते हैं

दोस्तो अटल पेंशन योजना का लाभ आपको बैंकों द्वारा दिया जाएगा फिर चाहे वह नेशनल गवर्नमेंट बैंक हो या चाहे प्राइवेट बैंक हो हर बैंक में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है| HDFC Bank, PNB bank, SBI Bank, National Bank Union Bank of india, Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank यदि इन सभी बैंकों के वेबसाइट पर जाकर आप नेट बैंकिंग के ध्रुव आप आवेदन कर सकते हैं और अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं|

Apply OnlineClick Here
Download FormClick Here
New RegistrationClick Here
Join JobsClick Here

Disclaimer:-

मेरी upgovtyojana.com वेबसाइट किसी भी प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐसी कोई भी चीज का समर्थन नहीं करती है यह लेख सिर्फ आपको जानकारी देने के उद्देश्य लिखा गया है अगर यह जानकारी आप लोगों को कुछ समझ में आया है तो अपना कीमती राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें| धन्यवाद!

Follow on Telegram

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel